Welcome to mahithakurofficial.blogspot.com✍️
आज हम एक नए मुद्दे के बारे में बात करना चाहते है
Addiction. (लत , आदत )
किसी भी चीज की जब जरूरत से ज्यादा आदत पड़ जाए
तब वो लत (Addiction) हो जाती हैं ।
आज हम बात करने वाले है उस Addiction के बारे मे जिसकी चपेट मे फिलहाल पूरी की पूरी दुनिया है
Mobile phones
जी हां आप सबने बिल्कुल सही सुना है
पता है एक वक्त था जब मोबाइल फोन सिर्फ हमारी जरूरत थी
एक दूसरे से बात करने के लिए
एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए
लेकिन कब ये जरूरत हमारी आदत बन गई हमे पता ही नही चला, और कब ये आदत हमारी जिंदगी पर ,हमारे वजूद पर, हमारे रिश्तो पर ,हमारे एक्सिस्टेंस पर हावी हो गई हममें से किसी को realise ही नहीं हुआ
फोन में एक दूसरे का नंबर तो जरूर है पर बात नही करते
अपनो के करीब अपने तो है , पर उनके साथ नहीं है
और एक कमाल की बात बताए कोई भी इस बात को मानने के लिए तैयार ही नही है कि वो मोबाइल फोन से addicted है
हा हा सच में कोई नहीं मानेगा
हर किसी को लगता है कि ये तो चलता है हर किसी के पास मोबाइल फोन है तो हम क्या गलत कर रहे हैं लेकिन हम जानते है कि आप सब इंफेक्ट हम भी कितना गलत कर रहे हैं
आप माने या ना माने ,हम माने या ना माने , ये पूरी दुनिया माने या ना माने
पर मोबाइल फोन addiction ये बहुत बड़ी समस्या है जिसे बहुत जल्द सुधारना होगा संभालना होगा वरना हम सब इसमें डूब जायेंगे
उम्मीद है आप सब इस पर गौर farmayenge🙏
अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे
🙏🙏✍️❤️❤️
Comments
Post a Comment